युवेंटस / लगातार दूसरे मैच में सब्स्टीट्यूट होने से रोनाल्डो नाराज, मैच से 3 मिनट पहले ही स्टेडियम से चले गए

खेल डेस्क. युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो रविवार को एसी मिलान के खिलाफ मुकाबला खत्म होने से 3 मिनट पहले ही स्टेडियम से बाहर चले गए। सीरी-ए में युवेंटस यह मैच 1-0 से जीतने में सफल रहा। कोच मॉरिजियो सारी ने 55वें मिनट में रोनाल्डो को सब्स्टीट्यूट किया। उनकी जगह पॉल डाइबाला को मैदान पर भेजा गया। इससे पहले पिछले मैच में लोकोमोतिव मॉस्को के खिलाफ भी उन्हें सब्स्टीट्यूट किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार दो मैच में सब्स्टीट्यूट होने के बाद रोनाल्डो नाराज हो गए। कोच सारी के साथ उनकी बहस भी हुई।


लोकोमोतिव के खिलाफ भी डाइबाला ने ही रोनाल्डो की जगह ली थी। उन्होंने एसी मिलान के खिलाफ टीम के लिए 77वें मिनट में विनिंग गोल किया। रोनाल्डो पिछले 10 मैच में सिर्फ दो ही गोल कर सके हैं। इसमें एक गोल पेनल्टी पर किया था। कोच सारी ने रोनाल्डो की खराब फॉर्म को देखते हुए ही उन्हें लगातार दूसरे मैच सब्स्टीट्यूट किया।