अलीगढ़ / महिला प्रोफेसर से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार, पति ने दर्ज कराया था केस

अलीगढ़.  जिले की पुलिस ने शनिवार शाम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की महिला प्रोफेसर को फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और रकम न मिलने पर उनकी बेटी का अपहरण कर हत्या करने की धमकी देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरोह का एक साथी अभी फरार है। महिला प्रोफेसर के पति विनोद कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।


सीओ प्रशांत सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को एएमयू की महिला प्रोफेसर सविता गौतम निवासी वैष्णो अपार्टमेंट, बन्नादेवी को फोन कर एक युवक ने 10 लाख रुपए मांगे थे। वहीं रकम न देने पर उनकी बेटी का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी थी। सविता गौतम के पति विनोद कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।


पुलिस ने बताया कि थाना पुलिस की टीम ने रंगदारी के लिए आई कॉल के फोन नंबर और आईईएमआई नंबर को ट्रेस कर शनिवार को पुरानी चुंगी, सिविल लाइंस से मजाहिद अली, हारुन और वाहिद को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना जुर्म कुबूल कर एक अन्य साथी सलमान के संबंध में जानकारी दी।


वहीं सलमान की तलाश जारी है। रंगदारी मांगने की साजिश हारुन ने रची थी। उसने बताया कि उसे एएमयू में पोस्टर लगाने के दौरान सविता गौतम का नंबर मिला था।